आरएनबी इंटर कालेज वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरित
 


मसूरी। आरएन भार्गव इंटर कालेज वार्षिकोत्सव में जहां छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया वहीं विद्यालय के शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गये। आरएन भार्गव इंटर कालेज वार्षिकोत्सव का शुभारंभ प्रधानाचार्य अनुज तायल ने सभी अतिथियों के स्वागत के साथ शुरू किया। इस मौके पर उन्होंने विद्यालय की वर्षभर की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, गतिविधियों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि विद्यालय का खोया गौरव वापस लौटे इस दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रबंध समिति बनने के बाद निश्चित की विद्यालय की उन्नति में सहयोग मिलेगा। इस मौके पर छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमें शिव तांडव नृत्य, प्रदूषण, पर्यावरण, स्वच्छता के प्रति संदेश देने वाले नाटक की प्रस्तुति को सराहा गया। इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति ममता अग्रवाल ने छात्रों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में आगे बढकर भाग लेने का आहवान किया। वहीं कहा कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डीके जैन, लायंसं अध्यक्ष रवींद्र गोयल, आदि ने भी छात्रों को संबोधित किया व कड़ी मेहनत करके आगे बढने का आहवान किया वहीं भरोसा दिलाया कि उनकी पढ़ाई में कोई कमी नहंी आने दी जायेगी। कार्यक्रम के अंत में वर्षभर की गतिविधियों, प्रतियोगिताओं व शिक्षा के क्षेत्र मंे मेधावियों को पुरस्कार वितरित किए गये। जिसमें मौ. अनस विद्यालय को सर्वोच्च छात्र का पुरस्कार दिया गया, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आयुष राज, सर्वश्रेष्ठ एनसीसी कैडेट महादेव गनेरा,सर्वश्रेष्ठ सदन भगत सिंह सदन, सर्वश्रेष्ठ कक्षा 12 को पुरस्कार दिया गया। वहीं राज्य स्तरीय हाकी सबजूनियर में आयुष राज, जूनियर में राहुल राणा, आशीष सिंह राणा, सीनियर में वेदांत, आशीष, एनसीसी में महादेव,आदि सहित कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सुनील गोयल ने 11 हजार का चैक विद्यालय प्रबंध समिति को भेंट किया वही धनप्रकाश अग्रवाल की ओर से सभी छात्रों को विद्यालय गणवेश की पैंट कमीज वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रंजना पंवार ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सतीश गोयल, सुनील गोयल, निशा तायल, एकादशी उनियाल,निधि मल्होत्रा, अनिल गोयल, संदीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या मंे अतिथि मौजूद रहे।