श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर स्थित भौतिकी विभाग की ओर से आयोजित की जा रही अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में मंगलवार को कैलीफोर्निया विवि, लक्सनबर्ग, आस्टि्रया व यागमाता विवि जापान के विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए। संगोष्ठी के दूसरे दिन हुए सत्रों में ऑडियो विजुअल लैब के माध्यम से कैलीफोर्निया विवि के डा. भगवती जोशी ने कहा कि आधुनिक विधियों से तमा सेमीकंडक्टर डिवाइसेस का निर्माण किया जा रहा है। जिससे तकनीकी के क्षेत्र में अमूल-चूल परिवर्तन आए हैं। पदार्थ विज्ञान एवं इसके अनुप्रयोग विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में दूसरे दिन इंटरनेशल इंस्टीटयूट फॉर एलाइड सिस्टम एनालिसिस लक्समबर्ग, आस्टि्रया के डा.पल्लव पुरोहित ने अपने ऑनलाइन व्याख्यान में भारत में वायु की गुणवत्ता को लेकर विचार रखे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सामाजिक व आर्थिक विकास को प्रभावित करता है। यागमाता विवि जापान के डा. सुभाष नेगी ने थिन फिल्म तथा फिल्म के माध्यम से ट्रांसिस्टर आदि डिवाइसेज निर्माण के बारे में जानकारी दी।यूजीसी सीएसआर के डा.मुकुल गुप्ता ने बताया कि सीएसआर परमाणु ऊर्जा संस्थान तथा विवि अनुदान आयोग के तत्वावधान में वैज्ञानिक प्रयोगों हेतु निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराती है। मौके पर गुरुकुल कांगड़ी विवि के प्रो. एलपी पुरोहित, गढ़वाल विवि के भेषज्ञ विज्ञान विभाग के डा. अजय सेमल्टी, प्रो. आरसी रमोला, प्रेा. एए बौड़ाई, प्रो. टीसी उपाध्याय, प्रो. अरूण रावत, प्रो. एससी भट्ट, डा. मनीष उनियाल, डा. सुरेद्र, सिद्धार्थ कश्यप, मुजफ्फर इकबाल खान, पवन सिंह, आदित्य जोशी, मूलचंद, कुलदीप, पूजा, अंजू आदि मौजूद रहे।
कैलीफोर्निया, आस्टि्रया व जापान से विशेषज्ञों ने दिया ऑनलाइन व्याख्यान